मोबाइल में वीडियो एडिटिंग करने के बेस्ट एप्स | Top 5 best Video Editing Apps
आजकल इंस्टाग्राम रील का जमाना आ चुका है और यूट्यूब शॉट फेसबुक पर लोग वीडियो क्रिएट करके पोस्ट कर रहे हैं और लोग जानना चाहते हैं कि बेस्ट विडिओ एडिटिंग एप कौन सा है जो आपकी वीडियो को फटाफट एडिट कर देगा और इसमें ढेर सारे एडिटिंग टूल भी हो आज हम इस आर्टिकल से आपको बताएंगे कि कौन सा वीडियो एडिटिंग एप्स बेस्ट है हम इस आर्टिकल में सभी फ्री एप के बारे में बात करेंगे जिससे आपको कोई पैसा खर्च करना ना पड़े और आप आसानी से वीडियो एडिटिंग कर ले!
![]() |
| मोबाइल में वीडियो एडिटिंग करने के बेस्ट एप्स | Top 5 best Video Editing Apps |
Vn Video Editor
Vn Video Editor एप्स आपको 4K और 60fps तक की वीडियो एडिटिंग करने का सपोर्ट देता है जिससे आपकी वीडियो स्मूथ हो जाती है और आपको लोकल स्टोरेज में वीडियो सेव करने का ऑप्शन भी देता है इससे आप हर प्लेटफार्म के लिए वीडियो एडिट कर सकते हो और इसमें मल्टीप्ल टूल भी है जैसे की कलर ग्रेडिंग,शेप्स,रेशों,फ्रेम, ट्रांजिशन और मोशन ग्राफिक्स और भी अन्य तरह के फीचर है इस ऐप में तुम टेंप्लेट भी ऐड कर सकते हो और टेंप्लेट का यूज़ करके वीडियो Edit भी कर सकते हैं इसका टैबलेट आपको इंस्टाग्राम पर आराम से मिल जाएगा इस ऐप को ज्यादा लोग यूज़ करते हैं और यह फ्री में प्ले स्टोर पर अवेलेबल है
Inshot
Inshot एक पावरफुल वीडियो एडिटिंग एप्स है और मूवी मेकर भी है इसमें Video Cut/ Movie Stickers and Motion graphics, Background Remover
Noise Cancelled जैसे फीचर्स फीचर है आप बेसिक लेवल पावरफुल वीडियो एडिटिंग फीचर दिए गए हैं इस ऐप को ज्यादातर बिगनर्स लोग यूज़ करते हैं क्योंकि यह ऐप बिगनर फ्रेंडली है इस ऐप की मदद से लोग युटुब इंस्टाग्राम व्हाट्सएप ट्विटर जैसे प्लेटफार्म पर आसानी से वीडियो Create करके पोस्ट करते हैं इस ऐप को आप फ्री में यूज़ कर सकते हो और यह ऐप आपको प्ले स्टोर में मिल जाएगा
आप इसे वहां से डाउनलोड कर सकते हैं!
Filmora
Filmora फोन के लिए उपलब्ध बेस्ट फ्री और पावरफुल वीडियो एडिटर एप है खास बात यह है कि Filmora पर वीडियो एडिट करने पर कोई वाटर मार्क नहीं आएगा और वीडियो भी अच्छी क्वालिटी की एडिट होगी आईए जानते हैं इस अप्प के बेहतरीन फीचर के बारे में इसमें आपको सभी प्रकार के Ai टोल मिल जाएंगे जैसे Timeline Base Editing, Drag and Drop Functionality, Trim and Splits Tool, Audio Editing, Effect, Chroma key Multi Camera Editing, Keyframing और भी अन्य तरह के टूल मिल जाएंगे इस पावरफुल एडिटिंग ऐप में और इसमें मल्टीप्ल ए फीचर भी है इसका यूज़ भी आप कर सकते हो वह भी फ्री में इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके आसानी से यूज़ कर सकते हो और इसमें दिन प्रतिदिन न्यू फीचर आते ही रहते हैं इसलिए यह ऐप Ai Tool के साथ-साथ एक पावरफुल वीडियो एडिटिंग ऐप है और यह सभी लैंग्वेज में भी उपलब्ध है जैसे जर्मन, तुर्किश,जापानी , फ्रेंच, हिंदी इंग्लिश, आदि को सपोर्ट करता है!
KineMaster
KineMaster किनेमास्टर एक ऐसा ऐप है जो आपको 4k और 60 Fps तक की वीडियो प्रोवाइड करता है और इसमें मल्टीप्ल फीचर भी आते हैं आए जानते हैं क्या-क्या फीचर दिए गए हैं सबसे पहले तो यह ऐप आईओएस और एंड्राइड दोनों ही प्लेटफार्म मैं काम करता है यह ऐप आपको मल्टी इंटरफेस के माध्यम से फोन या टैबलेट पर फुटेज को शूट करने के साथ एडिट और एक्सपोर्ट करने की सुविधा भी देता है इसमें आपको मोशन ग्राफिक क्रोमा की और ऑडियो मिक्सिंग भी कर सकते हो काइन मास्टर में आप फ्रेम बाय फ्रेम क्लिप को ऐड भी कर सकते हो टायर मास्टर में कोई वायरमार्क नहीं आता इससे आप प्ले स्टोर से या फिर एप स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हो और फ्री में उसका उपयोग कर सकते हो!
इस ऐप को ज्यादा लोग यूज़ करते हैं और यह फ्री में प्ले स्टोर पर अवेलेबल है आप वहां से इसे डाउनलोड कर सकते हैं
Capcut video editor
Capcut video editor इस अप्प को सबसे ज्यादा वीडियो एडिटिंग में यूज़ किया जाने वाला ऐप है इस ऐप को सबसे ज्यादा फॉरेन Creator यूज़ करते हैं आईए जानते हैं इसके सभी फीचर के बारे में कैप कट अप्प में सबसे ज्यादा ट्रांजैक्शन मोशन ग्रैफिक्स, लेयर, कलर ग्रेडिंग बैकग्राउंड रिमूविंग, जूम इफेक्ट, लेयर्स इंटरफेस और अन्य तरह के और टूल भी है जिससे आप यूज़ करके हाई लेवल PC की तरह वीडियो एडिटिंग कर सकते हो और यह बिल्कुल फ्री ऐप है इस आप को विपिन के द्वारा यूज़ कर सकते हो यह अप्प इंडिया में अभी वर्क नहीं करता है इसे अप्प को विपिन ऑन करके प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो और आसानी से यूज़ कर सकते हो! और इस ऐप में कोई वायरमार्क भी नहीं आएगा!
