Meesho से पैसे कैसे कमाए तीन सबसे बेहतरीन तरीके 2025
![]() |
| Meesho से पैसे कैसे कमाए तीन सबसे बेहतरीन तरीके 2025 |
नमस्कार दोस्तों अगर आप घर बैठे पैसे कमाने की तलाश में है लेकिन कोई अच्छा जरिया नहीं मिला रहा है तो मैं आपको बताऊंगा इंटरनेट के द्वारा मीशो एप का यूज़ करके घर बैठे 10 से 15000 हजार कैसे कमाए वह भी मोबाइल से आज हम इसी आर्टिकल में जाएंगे की मीशो एप का यूज़ करके पैसे कैसे कमाए और और हम कोई फालतू ज्ञान नहीं देने वाले यदि आप विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े
Meesho क्या है?
Meesho एक ऑनलाइन शॉपिंग और और रिसलिंग प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए छोटे व्यापारी अपना समान और अन्य तरह के प्रोडक्ट सेल करते हैं मीशो पर लिस्ट करके, मीशो एप आपको हर तरह के प्रोडक्ट सेल करने का अवसर प्रदान करता है
मीशो के जरिए ऑनलाइन सेलिंग और ड्राप शिपिंग करके कोई भी व्यक्ति आसानी से घर बैठे प्रोडक्ट Sell कर सकता है और अच्छा खासा पैसे कमा सकता है और आप मीशो पर एफिलिएट मार्किंग भी कर सकते हो इसमें आपको दूसरों का प्रोडक्ट सेल करना होता है
Meesho App पर प्रोडक्ट रिसलिंग करके कमाए पैसे
मीशो से आप प्रोडक्ट खरीद कर और बिना किसी एडवर्टाइजमेंट के या फेसबुक कैंपिंग के बिना अपना मार्जिन प्रोडक्ट में ऐड करके दूसरे लोगों को सेल कर सकते हो प्रोडक्ट का लिंक कॉपी करके फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम और दोस्तों या अपने परिवार को शेयर कर सकते हो इस तरह आप मीशो से रिसेलिंग करके महीने के 10 से 15 000 कमा सकते हो
मीशो पर रिसेलिंग को आप एक उदाहरण के माध्यम से आसानी से समझे जैसे आपने मीशो से एक बोतल खरीदा ₹100 का फिर आपने अपना मार्जिन ऐड करके दूसरे को सेल कर दिया ₹200 का यही पूरा रेसलिंग का प्रोसेस है
अब किसी ने यह प्रोडक्ट आपसे लिंक से बाय कार होगा तो पैसे सीधा आपके बैंक में चला जाएगा
मीशो पर प्रोडक्ट बेचकर कर पैसे कमाए
यदि आपकी कोई दुकान है या कोई फिर आप सामान सेल करते हैं जैसे गैजेट इलेक्ट्रॉनिक मशीन क्लॉथ किचन के समान टॉय या किसी भी अन्य प्रकार की चीज या आप एक रीसेलर हो आप अपने प्रोडक्ट को मीशो पर ऐड करके मीशो सेलर बन सकते हो उसके बाद आप जो भी सामान सेल करते हो उसके आपका पैसे मिलेंगे!
शुरुआत में आप सभी अपने प्रोडक्ट का प्राइस काम ही रखना जिससे लोग आपके प्रोडक्ट को जल्दी बाय कर ले और आप ढेर सारे प्रोडक्ट आसानी से सेल करो जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो जब भी आपको कोई प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपके प्रोडक्ट के मीशो पर रैंकिंग बढ़ते जाएगी जिससे आप आपके प्रोडक्ट सभी ग्रह को दिखाई देगा जिससे आपका प्रोडक्ट आसानी से सेल होगा!
आए जानते हैं Messho पर प्रोडक्ट sell कैसे होता है जब भी आप कोई प्रोडक्ट मीशो पर ऐड करते हो फिर कोई ग्राहक उसे प्रोडक्ट को बाय करता है फिर मीशो का डिलीवरी बॉय आपके पास सामान लेने आएगा फिर आपसे सामान पैक करके दे दोगे तो फिर डिलीवरी बॉय वह सामान कस्टमर तक पहुंचा देगा तो मीशो इस प्रोडक्ट का पैसा आपके बैंक अकाउंट में भेज देता है इस प्रकार से आप मीशो पर प्रोडक्ट बेचकर कर पैसे कमा सकते हो!
Meesho delivery partner बनकर पैसे कमाए
यदि आप मीशो डिलीवरी पार्टनर बनने में इंटरेस्ट है तो आपके पास बाइक साइकिल होनी चाहिए या फिर से आप rent पर भी ले सकते हो और इस तरह मीशो डिलीवरी पार्टनर बन सकते हो इस काम में आपको बस पैकिंग करें गए सामान कस्टमर के होम तक पहुंचाना होता है और कस्टमर से पेमेंट लेनी होती है यह काम आसान तो होता ही है और इसमें कोई अधिक डिग्री की जरूरत भी नहीं होती ऐसे इस काम को आप 10वीं पास करने के बाद भी कर सकते हो! इसमें आपको बस मीशो पार्टनर एप पर डिलीवरी बॉय का काम करने के लिए फॉर्म को अप्लाई करना होगा और फिर आपको डॉक्यूमेंट और अपने स्किल को बताना होगा फिर आपको 2 महीने की ट्रेनिंग को पूरा करना होगा इसके बाद
सेलेक्ट हो जाएगा तो फिर आप डिलीवरी बॉय का काम कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं
डिलीवरी पार्टनर बनाकर कितना कमा सकते हैं
Meesho delivery partner बनकर आपका पति मां 10 से 15 000 तक यह आपकी डिलीवरी की संख्या और क्षेत्र या समय के हिसाब से बढ़ सकती है इसके अलावा और अन्य चीज भी मैटर करती है
निष्कर्ष :
मीशो से पैसे कमाने के लिए अन्य तीन तरीके का इस्तेमाल कर सकते हो आप अपने आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकते हो चाहे आप एक स्टूडेंट हो या हाउसवाइफ, नौकरी करने वाले व्यक्ति इस तरीके से आप आसानी से पैसे कमा सकते हो
