Best 3 photo Editing Apps| यह है तीन बेस्ट फोटो एडिटिंग अप्प्स
![]() |
| Best 3 photo Editing Apps| यह है तीन बेस्ट फोटो एडिटिंग अप्प्स |
आज के दौर में स्मार्टफोन से फोटो खींचना एक आम बात हो गया है और शेयर करना भी बहुत आसान हो गया है अगर आप भी फेसबुक इंस्टाग्राम स्नैपचैट व्हाट्सएप जैसी जगहों पर तेरे फोटो को शेयर करना पसंद करते हो तो तो यह तीन फोटो एडिटिंग एप आपकी फोटो को नेचरली मैं सुंदर बन सकता है यह फोटो एडिटिंग एप आसानी से प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और आईओएस पर भी आप इन एप्स को आसानी से डाउनलोड कर सकते हो!
मगर आपको हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि बेस्ट फोटो एडिटिंग एप्स कौन सी है क्योंकि प्ले स्टोर पर हजार की संख्या में फोटो एडिटिंग अप्प्स हैं लेकिन हम आपको वही आप बताएंगे जिसमें जिसमें बेसिक पिक्चर से लेकर एडवांस तक सभी फीचर हो जैसे की इमेज रिमूवर, फोटो फिल्टर, logo इरेज़र जैसे सभी टूल हो!
Picsart AI Photo Editor, Video
यह फोटो एडिटिंग की सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला अप्प्स है और इस अप्प के प्ले स्टोर पर एक बिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है और कुल एक करोड़ रिव्यू भी है इस ऐप में भर भर के AI टूल भी है आए जानते हैं इस ऐप में एडिटिंग करने के लिए क्या-क्या फीचर उपलब्ध है
Picsart AI Photo Editor अप्प्स मे फोटो एडिटिंग के साथ- साथ वीडियो एडिटिंग कर सकते हो! इस ऐप में आपको फोटो फिल्टर, बैकग्राउंड रिमूवर,logo इरेज़र,All colour टेस्ट को लिखने के लिए loo प्लस डिजाइन दिए हुए हैं और हर तरह के स्टीकर लोगो फोंट मल्टीपल बैकग्राउंड और हर तरह के मेकअप स्टीकर, फोटोकापर्स, layer, पावर फुल Ai टूल, इमेज ब्लाइंडर, 100 प्लस टेम्पलेट, अनगिनत GIF और स्टीकर आदि है Picsart AI Photo Editor, को हर तरह की फोटो एडिटिंग में यूज़ कर सकते हो इस ऐप का इंटरफेस बिगनर लेवल के लोग आराम से कर सकते हैं और हर फीचर को यूज़ कर सकते हैं इस अप्प्स से youtube thumbnail,banner, packet logo, instagram Cover, हर चीज में यूज़ कर सकते हो!
Snapspeed AI Photo Editor
Snapspeed AI Photo Editor: यह एक कमल का AI एडिटर अप्प है और इसमें बहुत सारे फीचर भी है क्योंकि ये अप्प गूगल की तरफ से आता है और यह एक शानदार App है मगर यह बिगनर्स लोगों के लिए ये ऐप नहीं है और इस अप्प के फीचर्स सीखने में बहुत टाइम लगता है इस ऐप को ज्यादा प्रोफेशनल लोग ही यूज़ करते हैं इस ऐप के प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है और कुल 400000 रिव्यू है और यह ऐप कुल 50 Mb का है इस ऐप की रेटिंग की बात करें तो 3 प्लस रेटिंग दी गई है इस ऐप को इंडियन लोग बहुत ज्यादा यूज़ करते हैं
आईए जानते हैं Snapspeed AI Photo Editor टूल के बारे में इस ऐप में कुल 29 से भी ज्यादा एडिट इंग फीचर दिए गए हैं और इसमें वन तब एडिटिंग के लिए प्रीसेट और फिल्टर भी है और इस ऐप में एचडी क्वालिटी भी कर सकते हो वीडियो की इस ऐप का इंटरफेस की बात करें तो एकदम सिंपल फ्रेंडली है इस ऐप का यूज़ करके आप हर तरह की फोटो एडिटिंग कर सकते हो वह भी फ्री में और कैसे भी फोटो का डिजाइन बना सकते हो!
सिंपल एडिटिंग के लिए इसमें आपको curve इमेज टूल ब्रश लाइटिंग और कलर स्केल, लेयर्स ऑप्शन,स्पीड एमपी स्मूथ स्किन टूल,बैकग्राउंड रिमूवर फिल्टर 100 से भी ज्यादा प्री बिल्ड टेंप्लेट और भी अन्य तरह के तूल दिए गए हैं इस ऐप को आप एडवांस लेवल की फोटो को एडिंग करने के लिए यूज़ कर सकते हो!
Lightroom Photo & Video Editor
एडोब फोटोशॉप की तरफ से आने वाला Lightroom Photo & Video Editor अप्प्स है जो की एक कमल का पावरफुल फोटो और वीडियो एडिटर अप्प हैं इस ऐप को आप एंड्रॉयड और आईओएस में भी यूज़ कर सकते हो जो की आपको फ्री में प्ले स्टोर से डाउनलोड उपलब्ध है इस ऐप के प्ले स्टोर पर कुल 100 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड है और 3 लाख रिव्यू है इस ऐप की रेटिंग की बात करें तो 4 प्लस 3 रेटिंग दी गई है इस ऐप को सभी कंट्री में यूज़ किया जाता है इस ऐप को ज्यादा फिल्म मेकर, वीडियो एडिटर ग्राफिक डिजाइनर लोग यूज़ करते है
अब जानते हैं इसके फीचर के बारे में एडोब के इस ऐप में आपको बहुत सारे पेशेंट और फोटो फिल्टर फ्री में मिलते हैं जिससे आप एक अच्छी फोटो डिजाइन कर सको आपकी फोटो की क्वालिटी बढ़ाने के लिए AI टूल भी दिए गए हैं
इस ऐप में कलर ग्रेडिंग के लिए बहुत सारे टूल है जैसे कंट्रास्ट, एक्स्पोज़र, हाइलाइट्स, कलर मिक्सर, कलर ग्रेडिंग, सैचुरेशन आदि टूल हैँ इस ऐप के इंटरफेस की बात करें तो यह ऐप का इंटरफेस बिगनर फ्रेंडली है इस ऐप का यूज़ कोई भी लोग कर सकता है! इस ऐप से तुमबनेल, बैनर, इंस्टाग्राम कवर, बनाकर आप पैसे भी कमा सकते हैं
